खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा के बुधौली में 24 घंटे के अंदर जले ट्रॉन्सफार्मर बदले गए, विधायक की पहल का हुआ असर,लोगों ने विधायक को कहा-थैंक्स।मगही न्यूज की खबर पर सत्यता की लगी मुहर।

शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी के बयान से बीते कल एक खबर मगही न्यूज में प्रकाशित की गई थी. जिसमे कहा गया था कि 24 घण्टे के अंदर जले ट्रॉन्सफार्मर बदले जाएंगे. इस बयान की जमीनी हक़ीक़त जानने के लिए मगही न्यूज की टीम ने पड़ताल किया तो बुधौली बाजार का ट्रॉन्सफार्मर मंगलवार की सुवह जल गया था,जिसकी सूचना मुहल्ले के लोगो ने विधायक रणधीर कुमार सोनी को दिया और शाम तक नया ट्रॉन्सफार्मर लग गया। नया ट्रासंफार्मर लगते ही पूरे बुधौली मुहल्ले में बिजली आ गई तब जाकर मुहल्ले के लोगों ने समझा कि ट्रॉन्सफार्मर बदल गया। मुहल्ले के लोगों ने विधायक रणधीर कुमार सोनी को थैंक्स कहा और कहा कि जन प्रतिनिधि पर शेखपुरा के लोगों को गर्व है,जो क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दूसरी तरफ मगही न्यूज की टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि खबरों की सत्यता को परख कर आम लोगों के बीच लाया जा रहा है। विधायक के बयान की सत्यता पर मगही न्यूज की टीम ने भी मुहर लगाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!