खेल

TikTok बैन होते ही अश्विन ने ली वार्नर पर चुटकी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ स्टार खिलाड़ी

भारत सरकार ने सोमवार को Tik Tok समेत चीन की 59 ऐप को बैन करने का फैसला किया. लेकिन सरकार के इस फैसले की वजह से ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर को इंडिया में ट्रोल का शिकार होना पड़ा. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान डेविड वार्नर क्रिकेटर से Tik Tok स्टार बन गए थे. हर दिन वार्नर का कोई नया वीडियो टिक टॉक पर देखने को मिल जाता था. इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन ने भी वार्नर को ट्रोल किया.

वार्नर के वीडियो टिक टॉक पर काफी पॉपुलर हैं. वार्नर के टिक टॉक पर 46 लाख फैंस हैं जिनमें से ज्यादा इंडियंस ही हैं. इसलिए वार्नर अपने परिवार के साथ हिंदी, तमिल और तेलगू गानों पर ही वीडियो बनाते थे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को सोमवार को ट्विटर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया.

वार्नर को ट्रोल करने के लिए अश्विन ने जो ट्वीट किया है, घंटों के अंदर ही 7 हजार से ज्यादा लाइक आ गए. इतना ही नहीं इस ट्वीट को एक हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.

हितेश नाम के यूजर ने भी वार्नर को जमकर ट्रोल किया है. इस यूजर ने वार्नर की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जब एक दिन में सारे फैन उड़ जाएं तो ऐसा ही हाल होता है.

https://twitter.com/Kirtik_Mitra/status/1277661799316250624?s=19

मित्रा ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा टिक टॉक बैन करने का इंतजार कर रहे हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!