नालंदाराजनीति

नालन्दा के बिंद प्रखंड में युवा जद यू ने बैठक कर युवाओं को विधानसभा की तैयारी का दिया टास्क, युवा जिलाध्यक्ष खूब बहा रहे हैं पसीना

आज नालंदा जिला के बिंद प्रखंड के इब्राहिमपुर गाँव में युवा जदयू का एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। इस बैठक में सबसे पहले प्रखंड 7 पंचायत अध्यक्ष और कमिटी के लोगों को मनोनय पत्र दिया गया। जिलाअध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल ने बताया पिछले 2018 से अमित कुमार युवा संगठण को मजबुत करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के विकास कार्यों के बारे मे ग्रामीणों के बीच लगातार प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। सन्नी कुमार पटेल ने आगे कहा कि इस बार होने वाले विधानपार्षद और विधान सभा के चुनाव में युवा मतदाता अपना वोट नीतीश कुमार को देने का मन बना चुके हैं। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में आश्वस्त किया की कोरोना जैसे महामारी मे जितना अच्छा कार्य मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है वो काफी सराहनीय है। इस मौके पर अस्थावां विधानसभा के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार वर्मा ,पंचायत अध्यक्ष राजीव रंजन ,धन्नंजय ,नरेश ,सुमन पांडेय ,अरविंद कुमार सहित कुल 48 लोग बैठक मे शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!