PHC प्रभारी हुए सेवानिवृत्त दी गई भावभीनी विदाई
शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार अपने सरकारी सेवा से सेवानृवित हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य केंद्र में लगनशील के साथ काम करते रहे। उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। जिसमें जिले भर के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी प्रखंड के लोग अग्रिम जीवन की बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी ने लंबी उम्र की कामना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन शेखपुरा डॉक्टर वीर कुंवर सिंह, श्याम कुमार निर्मल, शेखपुरा जिला के सभी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ विपिन कुमार, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी एवं धर्मवीर चौधरी, गंगाधर उपाध्याय, राजेश कुमार एवं सभी कर्मी मौजूद रहे सबों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ साथ उन्हें पुष्प गुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और लोगों ने उनके कार्यों के भूरी भूरी प्रशंसा भी किया।