खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा में जले ट्रांसफार्मर 24 घण्टे के भीतर बदले जाएंगे,बिजली सुधार की दिशा में चल रही है कार्रवाई- रणधीर कुमार सोनी

शेखपुरा में बिजली व्यवस्था के सुधार को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जिसके कारण बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कतें हो रही है। दूसरी तरफ शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि शेखपुरा में अगर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं तो 24 घंटे के अंदर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। विधायक ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिजली को लेकर संवेदनशील हैं और बेहतर सुधार हुआ है। विधायक ने कहा कि शेखपुरा में अभी कुछ तकनीकी कार्य चल रहा है और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

साथ ही अगर किसी कारणवश ट्रांसफार्मर जल जाता है तो 24 घण्टे के अंदर जले ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे।ट्रॉन्सफार्मर के लिए अब कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा। विधायक ने पहल कर बुधौली बाजार में जले ट्रॉन्सफार्मर को 24 घण्टे के अंदर बदलने के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!