खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
दहेज लोभियों ने दुधमुंहे बच्चे को गोद से छीनकर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज के लोभी पति और ससुरालवालों ने एक विवाहिता निशु कुमारी को प्रताड़ित कर गत 23 जून को घर से निकाल दिया। साथ ही उसके छह माह के दुधमुंहे बच्चे को भी उससे छीन लिया। घटना के सम्बन्ध में सोमवार को पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला थाना अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2018 में निशु की शादी निकटवर्ती जमुई जिला अंतर्गत चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी बिरजू चौधरी के पुत्र मोहन चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज के रूप में 2 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल न मिलने पर ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के सिलसिले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है।