त्‍वचा के अुनसार बेसन के बने फेस पैक

त्‍वचा की सही तरह से देखभाल न की जाये तो समस्‍यायें होने लगती हैं। लेकिन एक ही उत्‍पाद से सभी तरह की त्‍वचा की देखभाल नहीं की जा सकती है। त्‍वचा के प्रकार के अनुसार आप खुद से घर पर फेस पैक बनाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। रूखी त्वचा के लिए बेसन में मलाई या दूध, शहद, एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। ऑयली त्वचा के लिए दही, गुलाबजल और बेसन का पेस्ट लगाएं। टैनिंग दूर करने के लिए 4 बादाम पीसकर, 1 चम्मच दूध, नींब रस और बेसन मिलाकर, चेहरे पर 30 मिनट तक लगायें। मुंहासे होने पर बेसन में चंदन पाउडर, हल्दी और दूध मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। खुले रोमछिद्रों को बंद करने के लिए बेसन और खीरे के रस को मिलाकर फेस पैक की तरह प्रयोग करें। चेहरे के अनचाहे बालों के लिए बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और पानी मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें।

Back to top button
error: Content is protected !!