खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

शेखपुरा में नावालिग लड़की की शादी को जिला विधिज्ञ प्राधिकार में रुकवाया,शादी में शामिल सभी लोगो पर केस दर्ज,बधू को बाल संरक्षण समिति को सौंपा।

शेखपुरा बाल कल्याण समिति की पहल से एक 13 वर्षीय लड़की की शादी होने से रुक गई।मामला नगर थाना के जमालपुर बीघा का है जहाँ एक नाबालिक लड़की माहरुख खातून, पिता – मो0 मेहराबम खान , घर- जमालपुर बीघा की शादी दिनांक-28 जून 2020 की रात्रि को मो0 समीर खान ,पिता- मो0 जेनुअल खान जो धनकेल का निवासी है उसके साथ हुई। दूल्हे के माता पिता को किसी तरह जानकारी हुई और उन्होंने जिला बाल कल्याण समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकार को इसकी सूचना बनारस से ही दिया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक श्री सुशील कुमार, पारा विधिक सेवक मयंक कुमार एवम जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शशिवाला भदानी,गौतम कुमार, नरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ शादी स्थल पर जाँच हेतु पहुँचे। जहाँ लड़की के उम्र के बारे में पूछने पर लड़की का आधार कार्ड दिखाया गया। जो पहली नज़र में सही नहीं प्रतीत हो रहा था। लड़की और लड़के को थाना लाया गया। उसके बाद लड़की का आधार कार्ड सेंटर से लड़की का उम्र का मिलान किया गया। जिसमे लड़की अभी मात्र 13 वर्ष की ही पाई गई। फिलहाल महिला थाना को जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा शादी में शामिल हुए सभी लोगो पर एक मुकदमा दर्ज करने हेतु पत्राचार किया गया है एवं लड़की को उसके माता पिता के पास भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!