खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
पानापुर पंचायत में नली गली योजना है विफल, ग्रामीणों को नही मिल रहा है योजनाओं का लाभ,पंचायत प्रतिनिधियों पर लगा लापरवाही का आरोप।
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर में सात निश्चय से नली गली नहीं बनाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने कहा कि नली और गली नहीं बनाए जाने के कारण लोगो को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।
गांव के लोगो ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत के बार्ड सदस्य की अध्यक्षता में सात निश्चय के तहत नली गली बनाया जाना है।लेकिन मुखिया और बार्ड सदस्य के बीच तालमेल का अभाव रहने के कारण विकास योजना प्रभावित हो रहा है।