खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा के श्रमिकों को चावल और चना उपलब्ध कराने का डीएम ने आपूर्ति विभाग को दिया निर्देश,वितरण में पारदर्शिता ही है प्राथमिकता- डीएम इनायत खान

शेखपुरा जिला प्रशासन लगातार डीएम इनायत खान के निर्देशन में श्रमिकों को रोजगार और भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में अधिकारी प्रयासरत हैं। डीएम ने आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत मजदूरों को मई और जून महीना का चावल और चना का वितरण 30 जून तक अवश्य करने और 4 जुलाई तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कहा है कि जिले के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के वितरण व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि सचिव खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने डीएम से बितरण व्यस्था का प्रतिवेदन देने को कहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!