खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

शेखपुरा नगर में कोरोना को लेकर विधायक ने की आपातकालीन बैठक,बार्ड पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी हुए शामिल।

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बार्ड संख्या 3 में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़ते ही शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी सक्रिय हो गए और एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें शेखपुरा नगर परिषद बार्ड सदस्य,और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल,रणजीत कुमार,जेई मनीष कुमार सहित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शम्भू यादव शामिल हुए।

बैठक में शामिल बिधायक व अन्य नगर परिषद अधिकारी

विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बार्ड संख्या 3 का कुछ भाग कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है। जिसे कंटेंमेन्ट जोन घोषित किया गया है साथ ही दो पाली में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।विधायक ने कहा कि आम लोगो को भी सजग रहने की जरूरत है। विधायक रणधीर कुमार सोनी ने आम लोगो से मास्क लगाने और 2 गज की दूरी का पालन करने का अनुरोध किया है। दूसरी तरफ कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि प्रभावित एरिया को सेनेटराइज किया गया है। साथ ही सभी पीड़ित को आइसोलेशन बार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी बार्ड सदस्य को भी अपने अपने वार्ड में सजग रहने की सलाह दी है और स्वच्छता के साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!