बरबीघा नगर परिषद की सड़कें झील में तब्दील,बारिश ने बिगाड़ी सूरत,लोग हुए हलकान।
यह दृश्य कोई तालाब या नहर का नही है बल्कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र का है। बरसात के पानी का निकासी नहीं होने के कारण सड़क पानी से भर गया है। जिसके कारण सड़क पर गढ्ढों का पता नही चल पा रहा है और बाइक सवार उसमे गिर जा रहे हैं। वहीं पैदल चलने बालो को भी काफी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि हटिया चौक से गंगटी मोड़ तक के सड़क की स्थिति पहले से ही इतनी दयनीय है कि लोगों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल था ऊपर से ये बरसात ने और बुरा हाल कर दिया है। दो से तीन फीट गहरे गड्ढे में जब बरसात का पानी भरता है तो स्थिति नारकीय बन जाती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण और राजनीतिक दलों के श्रेय लेने की होड़ के कारण ये सड़क तालाब का रूप ले चुका है। बरबीघा की मुख्य सड़क का ये हाल पिछले 5 सालों से बिधायक और स्थानीय नगर परिषद के विकास की कहानी कह रहा है। पूर्व में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद सड़क निर्माण के जल्द ही शुरू होने की बात स्थानीय अखबारों की सुर्खियां बनी थी पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में निर्माण कार्य के शुरू होने तक कोई स्थानीय प्रशासन को कोई वैकल्पिक व्यवस्था के बार मे सोचने की जरूरत है।