खास खबर/लोकल खबरदुर्घटनाशेखपुरा

अरियरी के महसोना में बजरंगबली ने बचाई दो लोगों की जान,आसमानी बिजली को ध्वजा ने रोका, सभी लोग रह गए स्तब्ध।

जाको रखे सईया मार सके न कोई वाली कहावत चरितार्थ हो गई। शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महसोना गांव में आज अहले सुबह आंगन में सुरेश पासवान अपनी भतीजी पायल के साथ खड़ा था कि इसी बीच आसमानी बिजली गिरी। लेकिन आंगन में जो ध्वजारोहण किया गया था जिस पर बजरंगबली का पताका पहर रहा है,उसी पर ठनका गिरा और तेज चमक से घबरा कर सुरेश पासवान अपनी भतीजी के साथ घटनास्थल के पास से भाग गए। इस प्रकार बजरंगबली की कृपा से दो लोगों की जान बच गई। घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं और भगवान को धन्यवाद कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!