शेखपुरा में 30 जून को आएगा नए मॉडल का ईवीएम और वीवी पैट, सभी राजनैतिक दल को ट्रेनिंग के लिए किया गया आमंत्रित,डीएम की अध्यक्षता में निर्वाचन की हुई बैठक।
शेखपुरा समाहरणालय के मंथन भवन में आज डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई जिसमें शेखपुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रो बूथ 104 बनाए जाएंगे इस प्रकार कुल 367 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा,वही बरबीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रो बूथ 89 बनेंगे. इस प्रकार कुल मतदान केंद्र की संख्या 323 होगा। डीएम इनायत खान ने कहा कि 30 जून को झारखंड के रामगढ़ से 9 सौ ईवीएम मशीन एवम 11 सौ वीवी पैट मशीन आएगा जो सभी न्यू मॉडल का होगा। पूर्व में एम 2 मॉडल का ईवीएम का प्रयोग होता था। लेकिन इस वार एम 3 मॉडल का ईवीएम का प्रयोग होगा। डीएम ने कहा कि डीएम ने कहा कि शेखपुरा में 4 जर्जर मतदान भवन है। जबकि बरबीघा में 5 है, जिसे जल्द ही मरम्मत करवाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया है। डीएम ने कहा कि अरियरी के बेलछी मतदान केंद्र जो वर्तमान में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उसे बदल कर हाई स्कूल भवन के न्यू बिल्डिंग में करने का प्रस्ताव है। डीएम ने एसडीओ से जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है।