*घाटकुसुम्भा के पानापुर का बहुरेंगे दिन,सड़क का होगा निर्माण,टेंडर प्रक्रिया पूरी,ग्राम्य विकास संगठन विभाग करेगा मॉनेटरिंग।*
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा ब्लाक का सबसे पिछड़ा इलाका पानापुर पंचायत माना जा रहा है। जहाँ सबसे ज्यादा परेशानी सड़क की है। कीचड़ में आने जाने को लेकर लोग मजबूर हैं। दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाउघाट से पानापुर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। सड़क निर्माण कार्य का मॉनेटरिंग ग्राम्य विकास संगठन विभाग करेगा और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद भी व्यक्त की जा रही है।
दूसरी तरफ विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि घाटकुसुम्भा ब्लाक के पानापुर,बाउघाट,गदबदिया सहित जितने भी गांव सड़क मार्ग से बंचित है इस संबंध में ग्राम्य विकास संगठन के कार्यपालक अभियंता को आज तलब किया गया है, जिसमे अद्यतन प्रगति की जानकारी के साथ ही सड़क निर्माण की दिशा में अबिलम्ब कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया गया है। गौरतलब है कि टाल क्षेत्र के कई गांव में पुल का निर्माण हो गया है। जिससे एक दूसरे गांव जाने में सुविधा हो रही है। लेकिन संपर्क पथ नही रहने से कुछ दिक्कतें हो रही है। खैर पानापुर के लोगो को जल्द ही कीचड़ से मुक्ति मिलेगी।