खास खबर/लोकल खबरराजनीतिशेखपुरा
अरियरी के बिमान पंचायत में बार्ड सचिव पर लगा मनमानी का आरोप,विकास कार्य कर रहा है प्रभावित- पंचायत सचिव
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत विमान पंचायत में बार्ड सचिव धर्मेन्द्र कुमार का एक बयान आया कि मुखिया के ससुर और पंचायत सचिव योजनाओ में कमीशन मांगते हैं।
इस पर पंचायत सचिव परमानन्द पासवान ने मगही न्यूज से बात करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र कुमार दबाब बना कर स्वयं विकास योजनाओं की ठीकेदारी में काम कराना चाहता है। नही कार्य देने पर विकास कार्य को प्रभावित कर दिया है। पंचायत सचिव ने कहा कि धर्मेद्र के खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं।
बार्ड सचिव पर मनमानी और विकास कार्य को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।उन्होंने विकास योजनाओं में कमीशन मांगने के आरोप को ख़ारिज किया है।