खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

बरुणा पंचायत के मुखिया की लापरवाही,नली गली योजना में कर रहा है भेदभाव,गंदगी के बीच ग्रामीण चलने को हैं मजबूर।

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बरुणा पंचायत में विकास के नाम पर मुखिया द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। बरुणा गांव के पूर्वी टोला जो समुदायिक भवन के पास है, जहाँ आने जाने में आम लोगो को काफी दिक्कतें हो रही है। स्थानीय लोगो द्वारा मुखिया से कई बार शिकायत दर्ज की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही की जा सकी है।गौरतलब है कि जिला प्रशासान द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के तहत सात निश्चय योजना को तीव्र गति से कराने का निर्देश है। जिसमे पानी और नली गली निर्माण को प्राथमिकता के तहत करना है। लेकिन मुखिया द्वारा मनमानी की जा रही है। इस बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!