JEE Mains, NEET 2020 और JEE Advanced, क्या स्थगित होंगी इस साल ये परीक्षाएं? यहां जानिए
CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाओं के कैंसिल होने के बाद एनईईटी 2020, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड जैसी बड़ी परीक्षाओं के कैंसिलेशन को लेकर भी अटकलें तेज़ हो गयी हैं. क्या कोरोना के डर से ये परीक्षाएं भी होंगी स्थगित.
NEET 2020, JEE Mains 2020: कल सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं के संबंध में निर्णय आने के बाद से स्टूडेंट्स जेईई मेन्स और एनईईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी आशंकित हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते केसेस की वजह से कल सीबीएसई बोर्ड की बची परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयीं. सीबीएसई की तर्ज़ पर ही आईसीएसई बोर्ड ने भी पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करने की निर्णय ले लिया. हालांकि दोनों ही बोर्ड ने संभावना जतायी है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद हो सकता है क्लास 12 की परीक्षाएं आयोजित हों. ऐसे में जो स्टूडेंट्स परीक्षा देना चाहते हैं, वे इनमें शामिल हो सकते हैं.
जेईई मेन्स और एनईईटी 2020 –
इस साल जेईई मेन्स 2020 परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 के मध्य आयोजित होनी थी जबकि जेईई एडवांस्ड के लिए तारीख तय की गयी है 23 अगस्त. वहीं एनईईटी परीक्षा 2020 अभी तक के शेड्यूल के अनुसार 26 जुलाई को संपन्न होगी. हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर देने से इस बात की भी प्रबल संभावना बन रही है कि ये प्रवेश परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी जाएं. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण इस साल की एनईईटी, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड परीक्षा स्थगित होने की काफी संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है लेकिन इस माहौल में परीक्षाएं कराना स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित नहीं. दरअसल अगर इन तीनों परीक्षाओं में रजिस्टर्ड कुल स्टूडेंट्स को गिना जाए तो करीब 24 लाख कैंडिडेट्स को ये परीक्षाएं देनी हैं. इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के होने से कोरोना गाइडलाइंस का कितना पालन हो पाएगा, कितना सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज हो पाएगी यह भी एक बड़ा प्रश्न है. इतने स्टूडेंट्स की हेल्थ का रिस्क लेना ठीक नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने एनईईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है और करीब 09 लाख ने जेईई मेन्स के लिए. यही नहीं जेईई एप्लीकेशन विंडो दोबारा खुलने पर और भी आवेदन हुए थे.