समाजसेवा

*शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर रैक पॉइंट चालू नहीं होने से व्यापारियों को हो रही है परेशानी,आर्थिक और मानसिक रूप से व्यापारी हैं परेशान, राजद नेता शम्भू यादव ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र।*

रेल मन्त्रालय ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा दिया और व्यापारियों के लिए रेलवे स्टेशन के पास रैक पॉइंट और माल गोदाम की व्यवस्था दस वर्ष से भी पहले से है। लेकिन रेल मंत्रालय की लापरवाही के कारण रैंक पॉइंट चालू नहीं किया गया है। जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी व्यपारियों को हो रही है। चावल,सीमेंट या अन्य सामान के लिए व्यपारियों को वारिसलिगंज जाना पड़ रहा है।नतीजा व्यापारियों को वाहन से समान की ढुलाई करने में ज्यादा खर्च हो रहा है। दूसरी तरफ व्यापारी संगठन एवं राजद ने कड़ा एतराज जताया है और कहा है कि शेखपुरा जिला में प्याज,पत्थर,खाद्यान्न और सीमेंट का बड़ा व्यापार होता है और शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर रैक पॉइंट और माल गोदाम की व्यवस्था व्यवस्था भी है,लेकिन चालू नहीं किया गया है। जिसके कारण व्यापारियों को वारिसलिगंज जाना पड़ रहा है।

व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी होने की बात कही है। राजद नेता शम्भू यादव ने रेल मंत्री से शेखपुरा रेलवे स्टेशन के निकट व्यापारियों के हित का ख्याल रखते हुए रैक पॉइंट और माल गोदाम को तत्काल चालू करने की मांग की है।राजद नेता शम्भू यादव ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास रैक पॉइंट चालू करने की मांग की है ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!