खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
शेखपुरा की डिप्टी कलक्टर सोनी कुमारी के पति की करंट लगने से हुई मौत, समाहरणालय में शोक सभा आयोजित।
शेखपुरा में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी के पति राजू कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। घटना गया जिले के बाँके बाजार स्थित उनके ससुराल में घटी। घटना की सूचना डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी को मिली और सभी अधिकारी से लेकर कर्मी स्तब्ध रह गए। मृतक की आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय के सभा कक्ष में शोक सभा का आयोजन कर प्रार्थना किया गया। घटना की सूचना पाते ही डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी अपने ससुराल के लिए रवाना हो गई।