खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता और शहीदों के याद में लगाए बैनर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और गलवान घाटी के झड़प में शहीद हुए वीर जवानों के याद में गिरिहिंडा चौक पर बैनर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अभाविप के आकाश कश्यप ने बताया कि “शेखपुरा के युवाओं का सुशांत सिंह राजपूत से लगाव था असामान्य परिस्थितियों और नई जगह पर अपनी अलग पहचान बनाना और ऊंचे मुकाम पर पहुंचना साथ ही वह बिहार कि पावन भूमि पर जन्मे इसलिए यहां के युवा उन्हें आदर्श मानते थे और उनकी कमी अभी तक महसूस कर रहे हैं।
साथ ही सीमा पर शहीद हुए हमारे वीर जवान का स्थान हम भगवान के समकक्ष मानते हैं।
एक भगवान जो हमें बनाते हैं और दूसरे हमारे जवान जो हमारी जान और हमारे भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर असामान्य परस्थितियों में भी अपनी जान की बाज़ी लगा कर हमारी हिफाज़त करते हैं।
ऐसे वीर सैनिकों और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत याद में चौराहे पर बैनर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
इस मौके पर राहुल राज,अंकित चौधरी,साहिल कश्यप,सौरव चौधरी,अजय,विजय,अंशु,रवि मोनू,शेरू,प्रशांत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!