शिक्षा
CBSE ने रद्द की 10वीं-12वीं की बची परीक्षाएं, कोरोना की वजह से हुआ फैसला, जानें डीटेल
सीबीएसई बोर्ड ने पेंडिंग परीक्षाओं को फिलहाल न कराने का फैसला लिया है. कुछ समय बाद स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं करायी जाएंगी, जो स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शनल हैं.
CBSE Board Cancels Pending Board Exams 2020: सीबीएसई बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए क्लास 12 की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. साथ में यह भी कहा गया है कि स्थितियां सामान्य होने पर दोबारा परीक्षाएं करायी जाएंगी लेकिन ये परीक्षाएं देना स्टूडेंट्स के लिए कंपल्सन नहीं है. वे चाहें तो परीक्षाएं दें और चाहें तो न दें. जो स्टूडेंट्स परीक्षाएं न देने का फैसला लेते हैं, उन्हें पिछले एग्जाम्स के नंबरों के आधार पर पास कर दिया जाएगा.