खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का होगा सत्यापन,सभी राजनैतिक दलों की बैठक आज,डीएम होंगी बैठक में शामिल,सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने पर होगी चर्चा।
- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शेखपुरा जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। समाहरणालय के मंथन भवन में आज सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और मंत्री को बुलाया गया है। जिसमे मतदान केंद्रों पर सभी राजनैतिक दलों से मन्तव्य लिया जाना है। डीएम इनायत खान ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए मतदान केंद्र पर ज्यादा भीड़ नही हो इसका ख्याल रखा जाएगा और एक हजार मतदाता से ज्यादा जिस बूथ पर होंगे वहाँ सहायक बूथ बनाए जाने की बात होगी। डीएम ने कहा कि सहायक बूथ उसी बिल्डिंग में होगा जहां पहले से मतदान केंद्र है। मतदान के समय सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
जिसमे सभी राजनैतिक दलों की राय लेने के लिए बैठक बुलाई गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा ताकि मतदाताओ को कोई असुविधा नही हो। खैर जिला प्रशासन चुनावी मूड में आ गई है और तैयारी भी शुरू हो गया है। बैठक में निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।