राजनीतिशेखपुरा

सांठनिक मजबूती को ले भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

बुधवार को भाजपा जिला इकाई की सांगठनिक मजबूती को ले होटल शेखपुरा में जिला भाजपा की बैठक आहूत हुई। बैठक  की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया। जिसमें प्रदेश संगठन सह मंत्री अभय कुमार गिरी ,प्रदेश मंत्री शमभू शरण पटेल ,जिला प्रभारी बबलू सिंह उपस्थित थे ।

बैठक में मुख्यरूप से संगठन की मजबूती पर बल दिया गया । सबका साथ सबका विकास और सबका विस्वास के मोदी जी द्वारा दिये गए नारे के साथ सभी जात, मजहब और धर्म को लेकर जिलाध्यक्ष ने अमल में लाने का आवाहन किया ।सुधीर कुमार ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार और धन्यवाद जताया और सबके साथ का विस्वास जताया । इस बैठक में पूर्ब जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, संजीत प्रभाकर,महिला मोर्चा प्रभारी रेशमा भारती, पूर्ब जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,पूर्ब जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, अरबिंद कुमार,अरबिंद सिंह, बलराम आनन्द,नरेश चंदबंशी,मंडल अध्यक्ष,भूपेश कुमार,मृत्युंजय कुमार,पवन मंडल,रितेश कुमार,बरजेश कुमार बिभूति कुमार,और बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!