श्रमिकों को राज्य सरकार कराएगी रोजगार उपलब्ध,शेखपुरा को मिला 50 लाख रुपया की राशि – रणधीर कुमार सोनी
शेखपुरा जिला को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में शामिल नहीं किए जाने पर जदयू नेता एवं विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि जिस जिले में 25 हजार श्रमिक आए हैं, उसी जिले को गरीब कल्याण योजना में शामिल किया गया है और शेखपुरा में लगभग 15 हजार के ही आसपास श्रमिक आए हैं। लेकिन शेखपुरा जिला में लगातार जिला प्रशासन श्रमिकों के लिए कार्य कर रही है।शेखपुरा जिला में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला उद्योग परामर्शदात्री केंद्र की स्थापना की है। जिसमें श्रमिकों का निबन्धन करा कर एक क्लस्टर बनाया जाएगा और एक क्लस्टर में 10 से 25 श्रमिक रहेंगे। लेकिन एक क्लस्टर में श्रमिक की संख्या 50 प्रतिशत से कम नही रहेगी। शेष स्थानीय श्रमिक को भी शामिल किया जाएगा। विधायक ने कहा कि एक क्लस्टर पर 10 लाख रुपया का सहयोग डीआरडीए के माध्यम से किया जाएगा। जिससे रोजगार स्किल के अनुसार मुफ्त में ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। विधायक रणधीर कुमार सोनी ने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम पर विश्वास किया जा रहा है। शेखपुरा में भी बाहर से आये श्रमिक सहित स्थानीय श्रमिक को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। विधायक ने कहा कि जिस क्लस्टर को दस लाख रुपया मिलेगा वह वापस नही करना होगा बल्कि पूंजी के रूप में क्लस्टर के सदस्य प्रयोग करेंगे। विधायक ने कहा कि यह लाभ वैसे श्रमिक को मिलेगा जो अब रोजगार के लिए किसी अन्य राज्य नही जाएंगे। दूसरी तरफ जो रोजगार के लिए बाहर प्रदेश जाना चाहते हैं वैसे श्रमिकों को तत्काल मनरेगा,हरियाली,सात निश्चय से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।