शेखपुरास्वच्छता अभियान

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों का लिया गया सैंपल, नगर परिषद ने पूरे मोहल्ले को किया सेनेटाइज

शेखपुरा जिले के बरबीघा में दो दिनों में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रखण्ड के सर्वा पंचायत के रजौरा गांव एवं नगर क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में एक-एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जिसके बाद आज बरबीघा रेफरल अस्पताल की टीम के द्वारा दोनों मरीजों के घर जाकर उनके सभी परिजनों को सैंपल कलेक्ट किया। इस बाबत जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि दोनों मरीजों के परिजनों का एन्टीजेन एवं आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। जिसमे सभी का एंटीजेन टेस्ट नेगेटिव आया है। अब सभी के आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। वहीं नगर क्षेत्र स्थित गंगटी मोहल्ले में आज संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास सहित पूरे इलाके को नगर परिषद के द्वारा सेनेटाइज भी करवाया गया। बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी जिलेवासियों को इस संक्रमण के प्रकोप से बचाने के लिये हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से इस वायरस के दूसरे स्ट्रेन के प्रकोप से बचा जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!