सिरो सर्विलांस के तहत कैम्प लगाकर लिया गया ब्लड सैंपल
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत के सर्वा ग्राम एवं पिंजड़ी पंचायत के पिंजड़ी ग्राम में सिरो सर्विलांस के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लड कलेक्शन कैम्प लगाया गया।
इस कैम्प में दोनों गांव के 40-40 लोगों का ब्लड सैम्पल लिया गया। दोनों पंचायत के मुखिया ने अपना ब्लड सैम्पल दे कर इस अभियान का शुभारम्भ किया।
इस ब्लड कलेक्शन कैम्प में बरबीघा रेफरल अस्पताल के लैब टेक्निशियन अशोक कुमार, पूजा कुमारी, एएनएम ललिता कुमारी, मधु सिन्हा एवं सम्बंधित आशा उपस्थित रहीं। इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार, डब्लूएचओ से प्रशांत कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि सिरो सर्विलांस प्रक्रिया से मनुष्य के शरीर में कोरोना से लड़ने वाले एन्टी बॉडी का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट के बाद आपके शरीर के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी एन्टी बॉडी का पता आसानी से लग जायेगा।