खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
बिजली चोरी करने के आरोप में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के नसरतपुर गांव में कल विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी के मामले में छापेमारी की गई।
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर सन्तोष कुमार के नेतृत्व में की गई इस इस छापेमारी में सूरज कुमार और चन्दन कुमार भी मौजूद थे।
इस बाबत सन्तोष कुमार ने बताया कि इस गांव में 6 लोगों को मौके पर बिजली की चोरी करते पाया गया। सभी के खिलाफ राजस्व की क्षति पहुंचाने और चोरी से बिजली जलाने का बरबीघा थाने में FIR दर्ज करवाया गया है।
इस सम्बंध में थानाप्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि नसरतपुर गांव के अशोक महतो, मदन पासवान, रामजनम पासवान, जोधी यादव व राजेन्द्र प्रसाद यादव के विरुद्ध थाने में FIR दर्ज करवाया गया है। सभी के खिलाफ बिधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।