राजनीतिशेखपुरा

नए कृषि बिल के खिलाफ महागठबंधन ने रोका रेल

क्रेंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश मे बिरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस कानून की बापसी के लिए विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहा है।

इसी क्रम में आज शेखपुरा जिले के महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर बिरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी किया। इस दौरान महागठबंधन के नेता पटरी पर चढ़ गये और रेल को रोक दिया।

इस बिरोध प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन नेताओं ने हर हाल में कृषि कानून को बापस लेने की बात कही। इस बिरोध प्रदर्शन में सीपीआइ के प्रभात पांडे, राजद के बिजय सिंह, माले के विजय कुमार विजय, धर्मराज कुमार, रवि कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

गौरतलब हो कि इस कानून के खिलाफ कुछ लोग पहले ही देश की मर्यादा को तार-तार कर चुके हैं। लालकिले से तिरंगा उतारकर लोगों ने देश का अपमान करने के साथ-साथ देश की छवि भी खराब किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!