शिक्षाशेखपुरा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई मैट्रिक की परीक्षा

शेखपुरा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

परीक्षा कक्ष में निगरानी करते जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी

जिलाधिकारी इनायत खान इस परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रही हैं।

वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार सभी परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही थी।

जिले के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर आज प्रथम पाली में 5739 में से 5666 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में 5603 में से 4507 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर 5 स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके लिये जिले के 4 परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधायें सुलभ कराया गया है। इसके अलावे सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ पेयजल, शौचालय आदि आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!