दिन में ही लूट-पाट कर रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड क्षेत्र के पुनेसरा गांव के पास आज दिन में ही लूट-पाट की घटना को अंजाम दे रहे तीन युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब हो कि इस सड़क पर पिछले दिनों इस तरह की कई आपराधिक घटनाएं भी घट चुकी हैं। जिनमें कई लोगों से लूट-पाट और मोटरसाइकिल छीन लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुनेसरा गांव के पास तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में लूट-पाट करता देख ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीण उनके पास आये। ग्रामीणों को आता देख वे भागने लगे, तो खदेड़कर उनको पकड़ लिया और जमकर उनकी धुनाई कर दी। उसके बाद किसी के द्वारा जयरामपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौक़ा ए वारदात पर पहुंचकर तीनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।
वहीं इस बाबत सरमेरा थाना के रूपसपुर गांव के महेश पासवान के 16 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि वो किसी कार्य से उसी रास्ते से सरमेरा जा रहा था कि उक्त युवकों ने उसे रोककर जबरदस्ती उसका मोबाइल छीन लिया और उसको वहां से भगा दिया।
गिरफ्तार युवकों में से 2 युवक जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयपर गांव का जबकि 1 शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनमा गांव का निवासी है।