साउथ अफ्रीका के घाना में बिहारी युवक की मौत, मृतक की लाश भेजने से किया इन्कार
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के सर्वा गांव निवासी विनीत कुमार की साउथ अफ्रीका के घाना में मौत हो गई। वो जिस कम्पनी में काम करते थे उसके अधिकारियों ने ये सूचना उनके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से मौत होने की खबर दी।
खबर सुनकर परिजनों में चीत्कार शुरू हो गया, गांव में मातम छा गया। वहीं कम्पनी वालों ने मृतक की लाश भेजने से भी इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र भी देने से मना कर दिया। इस मामले पर परिजनों और गाँव वालों के द्वारा बिहार सरकार और भारत सरकार से गुहार लगा कर मृतक की लाश को परिवार वालों के हवाले करने की मांग की जा रही है।
इस संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि विनीत कुमार पहले युनाइटेड स्टील नामक कंपनी में काम करते थे। वहां से कंपनी वालों ने काम करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के घाना भेज दिया। वहां से वे व्हाट्सएप कॉल करके लगातार अपने लोगों से संपर्क में थे। अचानक सोमवार को कंपनी के लोगों ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बताया कि विनीत कुमार की मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने लाश भेजने की बात कही तो कहा गया कि यहां से लाश नहीं भेजा जाता। साथ ही कोरोना का बहाना भी बनाया जा रहा है। जबकि कोरोना होने का रिर्पोट नहीं दिया जा रहा है।
परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी इनायत खान से मिल कर लाश को घरवालों के हवाले करने की गुहार लगाने की बात भी कही है। बताते चलें कि विनीत कुमार दो भाई थे, एक भाई की पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब इनके इस तरह देहांत होने से उनके परिवार में भरण पोषण करने वाला भी कोई नहीं बचा।