शेखपुरा के 13 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और कार्यसमिति का चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जिलाधिकारी इनायत खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पूरी सफलता से सारे कार्यों का निष्पादन कर लिया। चुनाव और मतगणना कार्य में कोविड-19 के गाइड लाइन का एहतिहात के साथ पालन किया गया।
आज हुई मतगणना में चरुआवां से पीयूष कुमार 384 वोट से, पानापुर से बनारसी महतो 87 वोट से, लोहान से नवीन कुमार 1067 वोट से, लहना से शम्भू कुमार 121 वोट से, गगरी से ललित कुमार 460 वोट से, पचना से पंकज यादव 11 वोट से, पैन से नवीन कुमार 15 वोट से जीत हासिल किया है।
वहीं भदौस पंचायत से मतगणना की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। कल हुई मतगणना में सर्वा से विजय कुमार ने 121वोट से जीत हासिल किया था।
ज्ञात हो कि कोसरा से नवीन सिंह, औधे से रामप्रवेश यादव और चकन्दरा से शैलेन्द्र प्रसाद पहले ही निर्बिरोध जीत दर्ज कर चुके हैं।