17 फरवरी से 3 मार्च तक सभी पंचायतों में कैंप लगाकर बनेगा गोल्डन कार्ड, चलो गोल्डन कार्ड बनवायें और 5 लाख तक का मुफ्त उपचार करवाएं
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के सूचना प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड बनाने की रणनीति बनाई गई।

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बरबीघा प्रखंड में कुल 40767 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया जाना था। परंतु अभी तक मात्र 4756 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बना है। इस योजना का लाभ शत-प्रतिशत लोगों तक पहुँचाने हेतु आगामी 17 फरवरी से 3 मार्च तक प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
गौरतलब हो कि आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जिसके अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है।
इस योजना का चयन सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर चयनित गरीब को ध्यान में रखकर किया गया है। ज्ञात हो कि यह योजना 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश को समर्पित किया गया था।
इस बैठक में आयुष्मान भारत के राज्य प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, सीएससी कोर्डिनेटर आरती कुमारी, चंदन कुमार, जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार पिरामल स्वास्थ्य से एवं बीटीओ नीरज कुमार के अलावे सीएससी संचालक गौरव कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार, राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।