बिहारराजनीतिशेखपुरा

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पहुंचे शेखपुरा, शिक्षा, रोजगार के सवालों का दिया जवाब

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह मंत्री पद हासिल करने के बाद आज पहली बार शेखपुरा के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया। जिसमें उन्होंने शिक्षा, रोजगार सहित अन्य कई गंभीर मुद्दों पर अपना विचार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बिहार में कई विकास मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। जिसमें शेखपुरा सहित विभिन्न जिलों में बने ITI एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने की बात भी हुई है। इसके अलावा रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसके लिए प्रयासरत्त है और आने वाले दिनों में बिहार के युवाओं की यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।

लोजपा बिलुप्त हो चुकी पार्टी है
वहीं उन्होंने लोजपा से संबंधित सवाल पूछने पर हंसकर कहा कि विलुप्त हो चुकी पार्टी के बारे में सवाल मत पूछें। स्व. रामविलास पासवान के जाते ही लोजपा पूरी तरह विलुप्त हो चुकी है। जहां तक लोजपा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की बात है, तो वह मामला केंद्र सरकार से जुड़ा है।

गौरतलब हो कि सुमित कुमार सिंह पिछले विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र विधायक हैं। जिन्होंने चकाई विधानसभा सीट से जीत हासिल किया। फिर वो जदयू में शामिल हो गए और उन्हें नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया।

Back to top button
error: Content is protected !!