खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

फरीदपुर-पिंजड़ी पथ लोदीपुर से कुसेढ़ी का कार्य हुआ प्रारंभ

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के फरीदपुर-पिंजड़ी पथ लोदीपुर से कुसेढ़ी का कार्य प्रारंभ किया गया। पिजड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के प्रतिनिधि पवन किशोर उर्फ चुन्नू ने नारियल और प्रसाद चढ़ाकर कार्यारम्भ किया।

ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बनाये जा रहे इस सड़क का कुल लागत एक करोड़ 60 लाख है। इस पथ के बन जाने से पिंजड़ी पंचायत के ग्रामीणों का यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगा।

इस बाबत पवन किशोर ने बताया कि इस पथ के निर्माण होने से पूरे पंचायत का अधिक आर्थिक संपन्नता, अधिक सामाजिक समरसता और सौहार्द्रता एवं अधिक समग्र विकास होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!