नगर परिषद कर्मियों को दिया गया कोविड वैक्सीन, कार्यपालक पदाधिकारी ने भी लगवाया टीका
शेखपुरा जिले में कोविड टीकाकरण का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में आज बरबीघा और शेखपुरा नगर परिषद के कर्मियों को कोविड टीका का पहला डोज दिया गया। बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने भी बरबीघा रेफरल अस्पताल में जाकर अपना टीकाकरण करवाया।

इस मौके पर कुमार ऋत्विक ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसके खिलाफ तमाम तरह की भ्रांतियां फैलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस देश में तरह-तरह के लोग हैं और बातें भी तरह-तरह की होती रहेंगी। इस टीकाकरण के सफल अभियान के बाद तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है।
साथ ही उन्होंने लोगों से ये अपील किया कि जिनका भी कोविड टीकाकरण के लिस्ट में नाम आ रहा है। वो आगे आकर अपना टीकाकरण करवाएं।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से सरस्वती पूजा व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों अथवा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सामाजिक दूरी बनाने की अपील करते हुए कोबिड के गाइड लाइन के पूरी तरह पालन करने की अपील भी की है।