जन-समस्याशेखपुरा

घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन ने मिलकर हटाया जाम

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया चौक से गंगटी मोड़ तक मुख्य सड़क पर आज सुबह से ही भारी जाम लगा रहा। जाम लगने की दो बड़ी और मुख्य बजह भी थी।

पहला ये की इस सड़क का निर्माण हो रहा है, दूसरा ये की कल सरस्वती पूजा की खरीददारी करने आस-पास के इलाके के लोग भारी मात्रा में बाजार पहुंच गए हैं। थाना चौक के व्यस्ततम इलाके में निर्माण जारी रहने के कारण यहां सड़क वन-वे हो गया है। इस कारण यहां भारी जाम लग गया था। इस जाम में आमलोगों के साथ-साथ पुलिस की गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही।

नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी कुमार रित्विक को जब जाम लगने की सूचना मिली, तो उन्होंने तत्काल नगर परिषद के कर्मियों को मौके पर भेजा। नगर परिषद कर्मियों ने घण्टों मशक्कत के बाद आखिरकार लोगों को जाम से निजात दिलाया। इस कार्य में ASI राम जी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बरबीघा थाना पुलिस ने उनका भरपूर सहयोग किया।

इस बाबत कुमार रित्विक ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस सड़क और बाईपास के निर्माण कार्य पूर्ण होने बाद बरबीघा को जाम से हमेशा के लिये निजात मिल जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!