शेखपुरा जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। ये हम नहीं कह रहे हैं, जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब कोरोना का कोई भी सक्रिय पॉजिटिव मरीज नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हैं। बाबजूद इसके जिला प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर सभी पर्व-त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों की गतिविधि पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। लगातार जिले के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिये जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के बाद जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले तमाम कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया है।
साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी हमारा जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शून्य हुआ है। आस-पास के इलाकों में अभी भी सक्रिय मरीज मौजूद हैं। इसलिये कोरोना के गाइड लाइन का सावधानी से पालन करते रहें। ताकि हमारा जिला हमेशा ही कोरोना मुक्त बना रहे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आज का रिपोर्ट
- Total Positive :- 2947
Recover :- 2945
Active Case :- 0
Home :- 0
Sample Collection :- 173610