राजनीतिशेखपुरा

महागठबंधन में दरार, सीपीआई के जिला सचिव पर माले नेता ने कसा तंज

शेखपुरा सीपीआई जिला कार्यालय में आज महागठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। जिसमें सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला है।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कमलेश कुमार ने उनपर तंज कसते हुए उनके विचार को व्यक्तिगत करार दिया है। कमलेश कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के लिए महागठबंधन के सभी दलों को बुलाया।

जिसमें भाकपा माले, भाकपा, माकपा, राजद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। लेकिन प्रेस वार्ता में केवल सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे बिना किसी दल का विचार जाने सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर अपना विचार रखा।
अब सोशल मीडिया पर दिया गया उनका यह बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग शेखपुरा महागठबंधन में दरार आने की बात भी करने लगे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!