सरस्वती पूजा में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाने में हुई शांति समिति की बैठक, सभी अधिकारी रहे मौजूद
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना परिसर में आज आगामी सरस्वती पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बरबीघा और मिशन ओ पी थाने की संयुक्त शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।

थानाघ्यक्ष जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद के चेयरमैन रौशन कुमार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं बिभिन्न पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। मिशन ओ पी थाने का नेतृत्व ASI मनोज कुमार ने किया।

इस बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी को स्पष्ट रूप से बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिये सरस्वती पूजा में covid-19 के गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें। बिना लाइसेंस के कहीं भी प्रतिमा की स्थापना नहीं होनी चाहिये। सरकार के निर्देशानुसार पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस में डी जे बजाने की अनुमति किसी को नहीं है।
वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा और पैक्स चुनाव को देखते हुए मूर्ति विसर्जन समय से ही करने की बात कही। एक से दो दिन के अंदर ही मूर्ति विसर्जन के साथ विसर्जन के लिए अपने निर्धारित रास्ते से ही जाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी ने सभी से कहा कि DJ पर अश्लील गाने बजाने और धार्मिक भावनाओं को उकसाने का प्रयास न करें। खास कर शहरी क्षेत्र जहां मैट्रिक परीक्षा के परीक्षा केंद्र के आस-पास के पूजा कमिटियों के सदस्यों को इसके लिये खास चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर बिधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही अधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों से ये अपील किया कि उन्माद फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों के बारे में थाने को पूर्व में ही सूचित करें ताकि समय से पहले ही उसको रोका जा सके।