उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी के निधनोपरांत पूर्व बिधायक ने की मातमपुर्सी
शेखपुरा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी और उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी जी पी शर्मा का बीते दिनों हृदय गति रुक जाने से उनके आवास पर निधन हो गया था। उनके निधनोपरांत पूर्व बिधायक सह वर्तमान जद यू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी मातमपुर्सी करने उनके पैतृक गांव माफो पंचायत के औरैया पहुँचे।
पूर्व बिधायक ने वहां उनके परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले ने अपना गौरव खो दिया है। इस दुःखद मौके पर उनके साथ विनय महतो, राहुल कुमार सहित अन्य जद यू कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
गौरतलब हो कि स्व. गिरीश प्रसाद शर्मा 1984 बैच के आईपीएस थे। उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी जी पी शर्मा वहां DIG के बाद DGP का पद भी सुशोभित कर चुके थे। फरवरी 2018 में रिटायरमेंट के बाद वो शेखपुरा के प्रोफेसर कॉलोनी में एकाकी जीवन बसर कर रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्री को छोड़ गए।