राज्य भर के खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण पटना में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिनमें शेखपुरा जिला के भी तीन खिलाड़ी शामिल थे। पटना से वापस लौटने पर यहां तीनों का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी इनायत खान और विधायक बिजय सम्राट ने इन सभी को बधाई दिया, साथ ही कई यादगार तोहफे भी दिये।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के पाटलिपुत्र खेल काम्लेक्स में आयोजित समारोह में कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन ने इन सभी को 20 हजार नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मौजूद थे। इस सम्बन्ध में ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव विश्वजीत कुमार, खेल पदाधिकारी परिमल कुमार आदि ने बताया कि सम्मानित होने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी खुशबू कुमारी, निखिल कुमार एवं वैष्णवी कुमारी शामिल हैं। वैष्णवी के स्थान पर उनकी माता ने ये पुरस्कार ग्रहण किया।
गौरतलब हो कि ये सभी तैक्वान्डो के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। उसी प्रदर्शन के आधार पर इनलोगों को पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया।