खास खबर/लोकल खबरप्रशासनशेखपुरा

जिला में मादक पदार्थो के उत्पादन को रोकने हेतु विशेष कमिटी का हुआ गठन

शेखपुरा जिला में मादक पदार्थ के अवैध व्यापार एवं दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आज एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।

इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि जिले में गांजा, भांग आदि मादक पदार्थों के उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है। उस पर सतत निगरानी हेतु जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है। जो इन सभी मादक पदार्थों के उत्पादन को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

इसके लिए उत्पाद अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके तहत सड़कों पर इसके अवैध व्यापार को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की जांच की जाएगी। सघन निगरानी करने के लिए जिला स्तर पर नारको ऑर्डिनेशन सेंटर के पुनर्गठन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

आज की इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, विशेष शाखा के अधिकारी, जिला औषधीय निरीक्षक , वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!