जन-समस्याप्रशासनशेखपुरा

रेडियोलॉजिस्ट व स्टाफ की कमी के कारण सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा बाधित

शेखपुरा जिले के मरीजों की सहूलियत के लिए सरकार के द्वारा बड़ी राशि खर्च कर सदर अस्पताल शेखपुरा में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाया गया जो अब शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।

कई दिनों से अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका हुआ है, जिस वजह से मरीजों को काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को निजी क्लीनिक में जाना ही एकमात्र सहारा बचा है। जहां उनसे फीस के रूप में मनमाने रुपये की वसूली की जाती है।

वहीं इस सम्बंध में अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट व स्टाफ की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड की सेवाएं बाधित हैं। विभाग को इसके लिये सूचित कर दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!