चुनावराजनीतिशेखपुरा

राजनीतिक दलों की मौजुदगी में खुला ईबीएम का वेयरहाउस

शेखपुरा जिले में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में इबीएम का वेयरहाउस खोला गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार एवं सभी राजनीतिक दल के लोग मौजूद रहे।

जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, जद यू नेता कौशलेंद्र कुमार सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में ईवीएम खोला गया।

इस दौरान वेयरहाउस के सीसीटीवी की जांच भी की गई एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस बाबत निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के 45 दिनों के बाद भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ईवीएम के शिफ्टिंग करने की एक प्रक्रिया है। जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब हो कि बरबीघा विधानसभा का मामला हाई कोर्ट में लंबित होने के कारण वहां के ईवीएम को शिफ्टिंग से रोका जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!