शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छोटी संगत स्थित अग्रवाल हार्डवेयर नामक दुकान के गोदाम में बीती रात्रि आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
इस बाबत प्रसाद हार्डवेयर के मालिक ने बताया कि इस गोदाम में न तो बिजली का कनेक्शन है न ही जनरेटर का। तो शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना ही नहीं है। किसी ने जान-बूझकर आग लगाया है।
उन्होंने बताया कि रात के 1 बजे तक यहां पुलिस की गाड़ी मौजूद थी। उसके बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जब तक उनको इस घटना की जानकारी होती तबतक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
इस घटना में गोदाम में रखा उनका करीब 10 लाख के सामान का नुकसान हो गया है।