नवादा जिले के काशीचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेता सैफ उर रहमान के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति का विरोध करते हुए सरकार द्वारा निर्गत आदेश पत्र को जलाकर विरोध जताया।
इस क्रम में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने 50 वर्ष उम्र पूरा होने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने का आदेश पत्र जारी किया है, जो कर्मचारियों के लिए अहितकर है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में या लोकसभा में 1 दिन के लिये भी जीत कर जाने वाले विधायक या सांसद को पेंशन दिया जाता है। वहीं काम करने वाले कर्मचारियों के पेंशन पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पेंशन पर रोक लगाती है, तो विधायक एवं सांसदों का भी पेंशन बंद करे।
इस मौके पर विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, अरुणा कुमारी, बबीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।