आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु आज शेखपुरा के अरियरी प्रखंड में प्रखण्डस्तरीय बैठक किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को गोल्डन कार्ड बनाने बनाने में सहयोग करने के लिए कहा गया है। जिसके लिए सभी पंचायत के मुखिया को यह निर्देश दिया गया है कि 13 फरवरी एवं 14 फरवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी वार्ड सदस्य, anm, जीविका, आशा को प्रेरित किया जाए तथा अपने अपने वार्ड में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सभी जनता से अनुरोध करें।
उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कागजात- लाभुक का आधार कार्ड और परिवारिक सदस्यता के सत्यापन हेतु राशन कार्ड या प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र लेकर बनाया जा सकता है। साथ ही बताया कि पूरे प्रखंड में 46630 कार्ड बनाया जाना है। जो कि प्रत्येक पंचायत में 17 फरवरी से 3 मार्च तक शिविर लगाकर किया जाएगा।
इस बैठक में पंचायत समिति प्रमुख संजय चौधरी, सभी मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, जीविका, बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग कर्मी आदि मौजूद थे।