शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के तेउस गांव के हाई स्कूल के पास से एक पिकअप भान बरामद किया। JH 10 MM 2672 नम्बर के इस पिकअप में भान के डाला में मोटरसाइकिल का पुराना टायर लोड था। पुलिस ने टायर के नीचे छुपा कर रखा हुआ कुल 26 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस को देख अबैध तस्कर भागने में कामयाब हो गया।
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जयरामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसमें 10 कार्टून में इम्पीरियल ब्लू 375 ml का 232 बोतल, जबकि 16 कार्टून में मैकडोवेल न. 1 कम्पनी का 375 ml का 384 बोतल शराब बरामद किया है।
गौरतलब हो कि पुलिस कप्तान के शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट मिलने के बाद जिले की सभी थाना पुलिस में शराब बरामदगी की होड़ लगी है।