अबैध शराबशेखपुरा

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के तेउस गांव के हाई स्कूल के पास से एक पिकअप भान बरामद किया। JH 10 MM 2672 नम्बर के इस पिकअप में भान के डाला में मोटरसाइकिल का पुराना टायर लोड था। पुलिस ने टायर के नीचे छुपा कर रखा हुआ कुल 26 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस को देख अबैध तस्कर भागने में कामयाब हो गया।

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जयरामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसमें 10 कार्टून में इम्पीरियल ब्लू 375 ml का 232 बोतल, जबकि 16 कार्टून में मैकडोवेल न. 1 कम्पनी का 375 ml का 384 बोतल शराब बरामद किया है।

गौरतलब हो कि पुलिस कप्तान के शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट मिलने के बाद जिले की सभी थाना पुलिस में शराब बरामदगी की होड़ लगी है।

Back to top button
error: Content is protected !!